झारखण्ड पेटरवार बोकारो

श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए उमड़ी भीड़

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर में 17 फरवरी से चल रहे श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए अगल – बगल के गांवों से श्रद्धालुओं का प्रतिदिन जुटान हो रहा है जिसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा हो रही है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पंडित राजेश कुमार गुरु ने शुक्रवार को कृष्ण लीला की कई कथाओं पर प्रवचन दिया और इसके साथ ही बकासुर वध, कंस वध और गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा सुनाई। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 56 भोग लगाया गया जो हर घर से बनाकर लाया गया था जो श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार सिन्हा,अजीत लोहानी, पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, बंटी सिन्हा, मनोरमा लोहानी, सबिता देवी, ज्योति, दीक्षा, काजल, रिया, गीता, कलावती देवी, किरण मोर, सरिता देवी, संध्या सिन्हा, आशा देवी,अंकित, दीपक, किशन, अमन, श्रवण, ऋतिक एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मुख्यमंत्री से मिले अरुण कुमार सिंह, विश्व यक्ष्मा दिवस पर वाराणसी में हुए कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर श्रेष्ठ कार्य हेतू राँची जिले को मिले गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र भेंट करते हुए

admin

“सुझाव आपके, संकल्प हमारे” जनभागीदारी के साथ जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा भाजपा का घोषणा पत्र : बिरंची नारायण

admin

दीपिका पाण्डेय सिंह के प्रयास से हेमन्त सरकार ने कैबिनेट में पोषण सखियों की सेवा बहाली का आदेश किया जारी, पोषण सखियों में हर्ष का माहौल

admin

Leave a Comment