झारखण्ड पेटरवार बोकारो

श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए उमड़ी भीड़

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर में 17 फरवरी से चल रहे श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए अगल – बगल के गांवों से श्रद्धालुओं का प्रतिदिन जुटान हो रहा है जिसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा हो रही है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पंडित राजेश कुमार गुरु ने शुक्रवार को कृष्ण लीला की कई कथाओं पर प्रवचन दिया और इसके साथ ही बकासुर वध, कंस वध और गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा सुनाई। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 56 भोग लगाया गया जो हर घर से बनाकर लाया गया था जो श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार सिन्हा,अजीत लोहानी, पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, बंटी सिन्हा, मनोरमा लोहानी, सबिता देवी, ज्योति, दीक्षा, काजल, रिया, गीता, कलावती देवी, किरण मोर, सरिता देवी, संध्या सिन्हा, आशा देवी,अंकित, दीपक, किशन, अमन, श्रवण, ऋतिक एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

डीएवी के छात्रों ने प्रस्तुत की दीपावली व महापर्व छठ की झांकियाँ

admin

समय से पुरा हो जल जीवन मिशन की ग्रामीण नल-जल योजना, अन्यथा होगा आंदोलन : कुमार अमित

admin

लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के नए चेयरमेन बनें कुणाल अज़मानी

admin

Leave a Comment