झारखण्ड राँची राजनीति

इस बजट में गाँव के विकास को लेकर कोई परिकल्पना नहीं: सुदेश महतो

शिक्षा का बजट घटाना और स्वास्थ्य क्षेत्र की अनदेखी निराशाजनक

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू विधायक दल के नेता सुदेश कुमार महतो ने झारखंड विधानसभा में सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग का बजट घटाना निराशाजनक है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाने को लेकर बजट में इच्छाशक्ति का अभाव है। झारखण्ड जैसे राज्य में शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव की जरूरत है। कोई भी प्रगतिशील राज्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को विशेष महत्व देते हैं। रोजगार को लेकर उम्मीद जगाने के लिए कहीं कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि बजट के अन्य पहलु पर भी नजर डालने से लगता है कि सरकार और उसका तंत्र दिशाहीन है। गांवों के विकास को लेकर उनके पास कोई परिकल्पना नहीं है। इस बजट में आम लोगों को मानक बनाकर काम करने की कहीं जगह नहीं है। दु:खद यह है कि पिछले चार साल से यही पोथी लिखी जाती है, पढ़ी जाती है और उसमें कोई जवाबदेही नहीं होती। किसानों की ऋणमाफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए वादे पर पाँचवे वर्ष तक सरकार लटकी पड़ी है।

Related posts

कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में सत्रहवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

admin

बोकारो चैंबर आफ कोमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने सांसद व बीएसएल के प्रभारी निदेशक से की मुलाक़ात

admin

डीएवी स्पोर्टस क्लस्टर के दूसरे दिन डीएवी-6 की बालिकाओं ने चेस, खो-खो, कराटे, बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

admin

Leave a Comment