Uncategorized

राजेश कच्छप ने रखी दो आधारशिला

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नामकुम प्रखण्ड में खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्राम सपारोम में तालाब के दोनों तरफ 350 फीट गार्डवाल का निर्माण लागत 23,92,600/- रुपये एवं नामकुम प्रखण्ड सह अंचल परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी/पर्यवेक्षीय/तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास तथा प्रखण्ड परिसर का विकास विविध निर्माण लागत 4,93,31,301/- रुपये कार्य की आधारशिला विधि विधान से किया।

इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभात भूषण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, विजय टोप्पो, मंगरा कच्छप, अरविंद लोहार, सरस्वती देवी, नन्हे कच्छप, रोज लकड़ा, जीता कच्छप, पतरस तिर्की, संदीप तिर्की, माधो कच्छप, रमेश पाण्डेय, मेरी तिर्की, सुनील उराँव, अंजू लकड़ा, रेनू कुमारी, निर्मला गाड़ी, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक उपस्थित थे।

Related posts

स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के शिक्षा समारोह मे जुटे 500 छात्र..

admin

जन्मदिवस पर माँ बगलामुखी का दर्शन कर आदित्य ने किया भोग वितरण

admin

PAK vs ENG, 1st Test: दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा, इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में बनाए 181/0

admin

Leave a Comment