झारखण्ड पेटरवार बोकारो

श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमा कला पंचायत के सदमाखुर्द में श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है आज दिन बृहस्पतिवार को महावीर मंदिर से 351 कुंवारीकन्या व महिलाए ने माथे में कलश लिए नंगे पांव यज्ञ मंडप से झांकी एवं गाजे बाजे के साथ निकल गया। इस कलश यात्रा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो मौजूद थे। यह कलश यात्रा भेलवा टांड, बुंडू , एन एच 23, गागी हॉट, तेनुचौक, लेपो, होते हुए अम्बागढ़ पुरना पानी तट पहुंच कर बनारस से आए आचार्य सुशील मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साथ विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरे पुनः तेनु चौक तेनु रोड होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पर यज्ञाचार्य द्वारा कलश स्थापित किया गया। इस दौरान पूरे इलाके जय श्री राम, हर हर महादेव, पवनसुत हनुमान के नारे से पूरा वतावरण भक्ति मय हो गया। वहीं आचार्य ने बताया पांच दिनों का माहा यज्ञ है। वहीं प्रत्येक दिन पूजार्चना के बाद प्रवचन कीजाएगगी। वहीं पांच दिनों के बाद पूर्णन्होती की जाएगी। मंदिर समिति एवं ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

अच्छी ख़बर : अटकलो पर लग सकता है विराम, बोकारो से जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा , बीएसएल व एएआई के बीच MOU पर हुआ करार…

admin

10 दिवसीय इस्पात आंचल स्वदेशी मेला का हुआ भव्य शुभारंभ

admin

Leave a Comment