झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : पेस आइआइटी एंड मेडिकल के 52 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : जेईई मेंस -2024 में पेस आइआइटी एंड मेडिकल की बोकारो शाखा के 52 से अधिक विद्यार्थियों ने रिकार्ड सफलता अर्जित की है. कुछ छात्रों के परिणाम आने की प्रकिया जारी है. सेंटर इंचार्ज रंजीत कुमार मित्रा ने बताया की आयुष भूषण 99.79, रेयान सिंह 99.72, अवन्तिका गुप्ता 99.57, उत्कर्ष कुमार 99.52, नमन जैन 99.45, मोहित कुमार 98.98, जाह्नवी कुमारी 98. 48. साक्षी प्रिया 9840, क्रिंश सोनमानिक 97.42, ऋषभ कुमार 96.62, आयुषमान दत्ता 96:41, कामरीन फातिमा 96.39, सिद्धांत वैभव 96.32, अजितेश आनंद 96.30,

विज्ञापन

अनमोल कुमार गोराय 96.25, पौलम कुडू अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, अभिनव राज, गोस्वामी, रोहित राज, समीर 96.42, अभिषेक कुमार 95.00, अध्रित सिंह, तेजस अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, अभिनव राज, समर सिंह, प्रनित राज, अभिमन्यु कुमार, कैलाश कुमार गोस्वामी, राहित राय, समीर सनातन मुर्मू सहित अन्य छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. 29 से ज्यादा छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है. श्री मित्रा ने इस सफलता का श्रेय सेंटर के छात्रों के परिश्रम और संस्थान के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है.

Related posts

जल की समस्या वैश्विक समस्या है, सभी मिलकर करें समाधान : मिथिलेश ठाकुर

admin

महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है मोदी सरकार: आरती कुजूर

admin

मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment