बोकारो (ख़बर आजतक) : जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी की गयी है. रांची पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था.
बोकारो में चुनावी सभा के बाद पुलिस उन्हें रांची लाएगी. बुधवार को जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए नगड़ी इंस्पेक्टर व डीएसपी बोकारो पहुंचे और नामांकन दाखिल करने के बाद अरेस्ट कर लिया. नगड़ी थाना केस संख्या 48/22 में पुलिस ने जयराम महतो को गिरफ्तार किया है.