झारखण्ड बोकारो शिक्षा

GGSESTC के 10 छात्रों का चेन्नई की राम फाईनेंस लिमिटेड में कैंपस सलेक्शन….

बोकारो ख़बर आजतक) : गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में चेन्नई की कंपनी श्री राम फाईनेंस लिमिटेड, जिसका स्थान निफ्टी की उच्च पचास कंपनियों के बीच है, का छात्रों के कैंपस चयन के लिए आगमन हुआ. कंपनी के वरिष्ठ एच.आर. अधिकारी आकाश द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पोस्ट के लिए छात्रों का आनलाइन एप्टिट्यूड टेस्ट लिया. काॅलेज से कुल दस छात्र इस टेस्ट द्वारा चयनित हुए. जिनमें से पांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग तथा चार एम.बी.ए. के छात्र हैं.

साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन के पश्चात, ट्रेनिंग और प्रोबेशन पूर्ण करने पर इन्हें वार्षिक रु. 3.14 लाख का पैकेज प्राप्त करेंगे. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. सलीम अहमद, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर अनिल सिंह व तकनीकी सहायक पंकज मिश्रा ने विशेष योगदान दिया. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह तथा कालेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने चयनित छात्रों को बधाई दी.

Related posts

राँची : घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे युवक को रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार

admin

नीट यूजी 2025 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने दिखाया दमखम, 15 से अधिक विद्यार्थियों ने हासिल की शानदार सफलता, तनीषा बनीं टॉपर

admin

NUSRL में बीए एलएलबी और एलएलएम के नवीन छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment