झारखण्ड धनबाद

मायूमं धनबाद कोयलांचल शाखा ने लगाया दूसरा अमृतधारा वाटर कूलर

राहगीरों के लिए श्रीराम प्लाजा बैंक मोड़ के द्वार पर लगाया वाटर कूलर

धनबाद (प्रतीक सिंह) : मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा ने बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा में स्थाई अमृतधारा (वाटर कूलर) लगाया। यह कार्यक्रम मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल,प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी , और शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि न्यू अलंकर ज्वैलर्स परिवार एवं समाजसेवी सुमित सिंह के सौजन्य से इस परिसर में स्थाई वाटर कूलर लगाया गया है।

और साथ ही साथ 31 अस्थाई पानी घड़े, 19 जीव दया हेतु पानी के नाद का शुभारंभ किया गया। जिसको चिन्हित करके उपयुक्त स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा लगातार समाज सेवा के लिए नए कार्यक्रम किया जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत लगभग 20 दिनों से लगातार समाज हित में कार्यक्रम किए गए हैं।कन्या भूर्ण संरक्षण,नारी चेतना,शिक्षा,आनंद सबके लिए,राजनीतिक चेतना,मारवाड़ी भाषा के लिए,और लगभग 26 कार्यक्रम इस माह शाखा द्वारा किए गए हैं।यहां लगे वाटर कूलर से यहां आने वाले राहगीर और कर्मचारी इस वाटर कूलर का लाभ उठा सकेंगे। विकास पटवारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत यह दूसरा अमृतधारा है। इससे पूर्व पहला वाटर कूलर लिलोरि स्थान कतरास परिसर में स्थापित किया जा चुका है।मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत अगले कुछ दिनों के उपरांत बलियापुर के मंदिर प्रांगणमें भी वाटर कूलर लगने जा रहा है। उन्होंने बताया इस सत्र में छह ऐसे वाटर कूलर अलग-अलग स्थानों पर लगाने का लक्ष्य है झरिया देशबंधु सिनेमा, कतरास के अलावे अभी तक अन्य दो स्थान सदर अस्पताल और पूजा टॉकीज के समीप साई मंदिर चिन्हित है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा के कार्यक्रम संयोजक यश कनोरिया,रवि भोजगाड़िया, lशाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी,सचिव सुनीता अग्रवाल,सह सचिव शीतल बलासिया,ललित अग्रवाल, शुभम मित्तल, आदर्श गोयनका, प्रिंस कथूरिया, हेमंत शर्मा, रंजीत अग्रवाल, विनीताअग्रवाल, हर्षिता बलासिया,विष्णु भीमसरिया,झारखंड प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल,सहायक मंत्री विकास पटवारी,निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लील्हा,निवर्तमान प्रांतीय संयोजक मेट्रोमोनियल एवं समाजसुधारक पंकज भुवानिया,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल,श्रीराम प्लाजा बैंक मोड़ कमेटी के अध्यक्ष सुशील सांवरिया,श्रीराम प्लाजा कार्यकारणी के सदस्य, शाखा के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

संत ज़ेवियर्स सोशल सर्विस हिन्दी माध्यम में खेलकूद समारोह का सफल आयोजन

Nitesh Verma

ईड़ी दुर्भावना प्रेरित हो कर किसी के इशारे पर कार्य कर रहीं है : विजय शंकर नायक

Nitesh Verma

Outstanding results of DPS Bokaro in CBSE XII –2024

Nitesh Verma

Leave a Comment