झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा / प्रशांत अम्बष्ठ

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार तेनुघाट डैम के पुल पर होंडा सिटी कार एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल सीधे टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुए है। तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार के द्वारा घायलों को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजवा दिया गया। मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे

जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए है। मोटर साइकिल सवार व्यक्ति कहाँ के है। अभी पता नही चल सका है। मोटर साईकिल नंबर जे एच जीरो 9 बि एफ 2227 है। वहीं होंडा सिटी गाड़ी सुजीत कुमार के नाम से है जिसे तेनुघाट ओपी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । पूछे जाने पर सुजीत कुमार ने बताया की टी टी पी एस लालपनिया में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं ससुराल पेटरवार से लौट रहे थे। सुजीत कुमार नसे में धुत था बातचीत के दौरान ठीक से बात भी नही कर पा रहा था। होंडा सिटी कार का नंबर जे एच 9 ए बि 2244 है. टक्कर इतना जोर से था की कार के आगे का दोनो बैलून खुल गया था। जिससे कार चालक बच गया। वही दूसरी घटना पेटरवार तेनु रोड़ की है। एक पीकप वैन एक मोटरसाईकल पर सवार दो व्यक्ति को चपेट मे लेलिया। पिकअप वैन ने मोटर साइकल को पीछे से जोरदार टककर मरते हुए गाड़ी को करीब पांच किलोमीटर तक रगड़ते हुए तेनुघाट थाना के पास पंहुचा वही तेनुघाट थाना ने चालक को अपने गिरफ्त मे ले लिया वही मोटर सवार व्यक्ति को हलकी पुलकि चोट आई। पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपने कब्बजे मे ले लिया ।

Related posts

मीर पहुँचे राँची, कहा- 19 के बाद पहली सूची जारी करेगी काँग्रेस

admin

चित्रगुप्त महापरिवार ने दी स्व. शैलेश्वर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि, पोते दर्श वर्मा ने संभाला सम्मान

admin

संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन बंद करने की बात का किया खंडन, बोले – “मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र पर लगा रहे गलत आरोप”

admin

Leave a Comment