रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड अंतर्गत ग्राम चंडीपुर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में ओपीडी का कार्यभार देखने वाली सीएचओ सत्यवती कुमारी पिछले 8 माह से अपनी ड्यूटी से नदारद हैं। इसकी जानकारी तब हुई जब मधुकरपुर के पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत कुमार पाण्डेय ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को दिन के 12 बजे चंडीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जब पाण्डेय पहुंचे तो वहां के कार्यरत स्वास्थ्य सेवक निमाई कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा की ओपीडी देखने वाली सीएचओ पिछले 8 महीने से ड्यूटी पर नहीं आती है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्टाफ की कमी के कारण उन्हें भी उनके जिम्मे का कार्य करना पड़ता है। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवा एवं जांच किट की कमी की बात भी श्री वर्मा ने कही। इसपर पसस ने आश्वासन दिया की वो बोकारो सिविल सर्जन से बात करेंगे। फिलहाल उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवक निमाईं कुमार वर्मा के अलावे दो एएनएम पार्वती कुमारी व ममता कुमारी तथा एमपीडब्लू अमित कुमार गोराईं कार्यरत हैं।