झारखण्ड राँची शिक्षा

इस वर्ष सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुल 318 छात्र-छात्राओं को मिला देश की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : इस वर्ष भी सरला बिरला विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक विवि के विभिन्न संकायों के 318 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। यह प्रक्रिया अब भी जारी है। प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से एसबीयू के विद्यार्थियों को देश की नामी-गिरामी कंपनियों में काम करने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर हासिल होगा। इससे इन विद्यार्थियों के अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।


विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के डीन हरिबाबू शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट में संस्थान के छात्र को अधिकतम 10.92 लाख रूपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला। इस वर्ष का औसतन पैकेज चार लाख रूपये रहा है। इस बार संस्थान में रिकॉर्ड संख्या में देश विदेश की कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया।इस वर्ष टीसीएस, बिड़ला पेंट्स, श्याम स्टील,गोदरेज एंड बॉयस, एशियन पेंट्स, टीमकैन इंडिया, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, बजाज एलियांज, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल, एचडीएफसी बैंक, वोडाफोन आइडिया, श्री सीमेंट, इंडिया मार्ट, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, आदित्य बिरला सनलाइफ इत्यादि कंपनियों में विवि के विद्यार्थी अपनी जगह बनाने में सफल रहे। इस अवसर पर विवि के माननीय कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है। संस्थान के छात्र-छात्राओं की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने विवि के अकादमिक माहौल, अनुशासन और विद्यार्थियों की लगन और कड़ी मेहनत को इसका श्रेय दिया है। विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री विजय कुमार दलान समेत माननीय डॉ. प्रदीप वर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

बोकारो : संत ज़ेवियर विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

admin

सुभाष मुंडा की हत्या की जाँच सीबीआई को दे सरकार : रघुवर

admin

विकसित भारत, संकल्प यात्रा योजना के तहत जिला अंतर्गत टिकाहारा पंचायत के अईयर ग्राम में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment