रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमाऱ (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला के कसमार प्रखण्ड के अंतर्गत एनएच दांतू पंचायत से रविदास टोला के बीच भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण हो रहे फोरलैन में रोड क्रॉसिंग देने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को लिखे पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 10 गांव के लोगों का आवागमन इस सड़क से वर्षों से हो रहा है। पीसीसी रोड रोड बना है जो एनएच-23 से जुड़ा हुआ है। एनएच 23 रोड किनारे उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, अस्पताल, बाजार, तथा अन्य तमाम सुविधाओं हेतु NH 23 रोड पर जाना आना लगा रहता है । जिसमें बीच में फोर लाइन सड़क निर्माधिण है। अगर रोड क्रॉस नहीं बनाया जाता है तो 10 टोलों के सैकड़ों लोगों को काफी परेशानी होगी। लंबी दूरी तय कर दांतू आना पड़ेगा। आवेदन में दर्जनों ग्रामीणों का दस्तखत है।