रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार न्यू बस पड़ाव स्थित सार्वजनिक रथ पूजा समिति की ओर से रथ पूजा को लेकर शनिवार को जगन्नाथ धाम न्यू बस पड़ाव से एक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान 111 कलश के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाएं माथे पर कलश लेकर पदयात्रा करते हुए और ब्लॉक कॉलोनी का भ्रमण करते हुए ब्लॉक कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर स्थित तालाब तक गई। आचार्य राजेश गुरु के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ विशेश्वर धाम तालाब से 111 कलशों में जल लेकर न्यू बस पड़ाव स्थित जगरनाथ धाम तक लाया गया और रथ पूजा के पंडाल में राजेश गुरु एवं सहयोगियों के द्वारा पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया।
कलश यात्रा में शामिल महिला – पुरुष भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के जयकारे लगा रहे थे जिसके कारण वातावरण भक्तिमय हो गया था।
कलश यात्रा को सफल बनाने में बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, रितेश सिन्हा, विश्वनाथ बंगाली, जीतन महतो, शनिचर महतो, रविंद्र साव, निक्की कुमार, शुभम कुमार, सुमित कुमार सहित काफी संख्या में महिला – पुरुष शामिल रहे।