झारखण्ड धनबाद

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

बालीगुमा (ख़बर आजतक) : बालीगुमा सुखना बस्ती में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, जमशेदपुर अंतर्गत बालीगुमा सुखना बस्ती (बरही-जमशेदपुर-बहरागोड़ा) पथ के 29 वें कि. मी. में बड़ा नाला पर (3×10.6 मी. स्पैन) उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा किया गया!

वहीं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह खाद्य आपूर्ति एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि पुल का निर्माण 12 माह में पूरा किया जाएगा.इसकी लंबाई 31.80 मीटर,चौड़ाई 12.90 मीटर होगी.जब चुनाव के वक्त मैं यहां आया था तो स्थानीय लोगों ने सुकना बस्ती स्थित पुल के निर्माण की मांग की थीं, आज शिलान्यास के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर मन प्रसन्न हो गया हैं, बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनता से किया हर वायदा को पूरा करूंगा!साथ ही इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे !

Related posts

Jharkhand: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 244 नई बसें खरीदने को दी मंजूरी, रांची शहर में परिवहन सेवा होगी मजबूत

admin

जेवियर्स स्कूल में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की

admin

54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मी पहुंचे वज्रगृह, ईवीएम-वीवीपैट को किया जमा

admin

Leave a Comment