झारखण्ड राँची

बाल संरक्षण के मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक की गई चर्चा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : उज्जवल प्रकाश तिवारी, सदस्य, झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्षता में जिले का भ्रमण-सह-निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात् बाल अधिकार एवं सुरक्षा के संबंध में समाहरणालय भवन में औपचारिक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में बाल संरक्षण के मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निदेश दिए गये। इस बैठक में उपस्थित्त सहायक आयुक्त उत्पाद, राँची को जिले में संचालित सभी बार एवं रेस्टोरेंट में नियमानुसार 21 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले युवाओं के प्रवेश वर्जित करने तथा कृत कार्रवाई प्रतिवेदन आयोग को उपलब्ध कराये जाने का निदेश दिया गया साथ ही वर्त्तमान में राँची जिले में मादक पदार्थों का युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव से संबंधित जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि को जिले में संचालित विद्यालय / महाविद्यालय में सहायक आयुक्त उत्पाद, राँची/ जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची / जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, राँची से समन्वय स्थापित कर नशे के प्रकोप से युवाओं पर पड़ने वाले दुसप्रभाव से संबंधित जागरुकता अभियान चलाये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही जिले में संचालित गैर-सरकारी विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों की आचरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने का भी निदेश दिया गया।

इस बैठक में उपस्थित जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, राँची को जिले में संचालित बालगृह हेतू असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, राँची को बच्चों क आकस्मिक चिकित्सा सुविधा हेतु 108 एम्बुलेंस 24X7 उपलब्ध कराये जाने हेतू पत्राचार करने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची को जिले में दिव्यांग बालिकाओं हेतू एक बालगृह के संचालन हेतू आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपस्थित श्रम अधीक्षक-02, राँची को जिले में बालश्रम से मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों की विगत 01 वर्ष पूर्व से विवरणी उपलब्ध कराये जाने तथा दिये जाने वाली मुआवजा राशि से संबंधित विवरणी आयोग को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची / जिला कल्याण पदाधिकारी, राँची / जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, राँची / जिला शिक्षा पदाधिकारी, राँची के प्रतिनिधि/सदस्य, बाल कल्याण समिति, राँची / श्रम अधीक्षक 2, राँची/CSR/जिला परिवहण पदाधिकारी, राँची के प्रतिनिधि एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, राँची उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

admin

पेटरवार में उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी

admin

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

Leave a Comment