झारखण्ड राँची

श्रीकृष्ण संदेश यदुवंशी संकल्प महासम्मेलन संपन्न

आगामी विधानसभा चुनाव में 81 में से कम से कम 10 विधायक यदुवंशी समाज का हो: कैलाश यादव

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज झारखण्ड के तत्वाधान में श्रीकृष्ण संदेश यदुवंशी संकल्प महासम्मेलन स्थान पुराना विधानसभा हॉल सेक्टर धुर्वा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कोटि कोटि नमन किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।

इस महासम्मेलन में बिहार, यूपी, उड़ीसा सहित राज्यभर से यादव समाज के प्रतिनिधिगण शामिल हुए, सभी अतिथियों को परिषद द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश राजद महासचिव सह परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव, अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव रामकुमार यादव, बिहार से आए प्रो.राम मोहन राय, रियाडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, राजद नेता राजेश यादव, बबन यादव, रंजन यादव, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, पत्रकार इंदुभूषण यादव, रामजी यादव, जयप्रकाश यादव, केएन भगत, सुरेश गोप ने संबोधन किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि यादव समाज का इतिहास पौराणिक युगों से जुड़ा हुआ है। यादव समाज मूलतः भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं, इनकी उत्पति अहीर जाति से हुई है। जिन्होंने अखण्ड संसार में मानव कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए काफी बहुमूल्य योगदान दिया, धर्म और अधर्म तथा अच्छाई और बुराई में फर्क बताकर जनकल्याण करने के मार्ग को प्रशस्त किया, उनका उपदेश और संदेश अनंत काल के लिए समाहित है।
कैलाश यादव ने कहा कि देश आजादी के बाद यादव समाज उत्थान और विकास के लिए काफी संघर्ष किया है और अभी तक प्रयत्नशील है। हम सभी को सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए घर घर में शिक्षित होना अति आवश्यक है, खेल कूद, व्यवसाय, नौकरी पेशा तथा मौलिक अधिकारों के लिए राजनीतिक रूप से अधिक संख्या में भागेदारी निभानी होगी तभी सामाजिक विकास का लक्ष्य पूरा होगा।

यादव समाज से अनेकों राजनेता हुए और आगे भी होंगे लेकिन प्रधानमंत्री के पद तक मंजिल पर नहीं पहुँच सके। बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, बंगाल और झारखण्ड में यादव समाज लगभग 12 से 15 फीसदी के आबादी हैं ! यादव समाज एकजुटता के साथ के साथ कार्य करे तो निश्चित तौर पर तमाम प्रदेशों में हमारा सत्ता होगा। इसलिए महासम्मेलन के माध्यम से संकल्प लेने की जरुरत है कि झारखण्ड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में यादव समाज को 81 में कम से कम 10 विधायक जीताकर सदन में लाना है जिसमे हटिया, राँची राजधानी को प्राथमिकता के साथ हुसैनाबाद, कोडरमा, राजधनवार, बरही, बरकट्ठा, मधुपुर, गोड्डा, झरिया, भवनाथपुर, जरमुंडी, बोकारो सहित अन्य क्षेत्रों में राजनीतिक दलों को प्रतिनिधि बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए।

इस अवसर पर जय सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सामाजिक एकता बनाने की जरूरत है प्रतेयक माह में रूटीन बनाकर दौरा करने चाहिए।

वहीं अध्यक्ष सुरेश राय ने कहा कि राँची जिला में सभी प्रखंड और वार्ड स्तर पर श्रीकृष्ण विकास परिषद द्वारा कमिटी बनाई जाएगी। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन खटाल विकास परिषद के केएन भगत ने किया।

इस कार्यक्रम में निम्न प्रस्ताव हुए पारित:-

  1. राज्य के सभी जिला में छात्रावास बनाने का लक्ष्य
  2. प्रांतीय स्तर पर युवा एवं महिला कमिटी का गठन
  3. दही हांडी – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं छठी कार्यक्रम करना
  4. कर्मा पूजा एवं गाय डांड़ गोवर्धन पूजा करना

Related posts

पेड़ों के बगैर सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती : शशि भूषण ओझा

admin

हेमन्त सोरेन से मिले नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस के जहागीरदार

admin

बोकारो : चिन्मय विद्यालय मे 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया….

admin

Leave a Comment