झारखण्ड दुर्घटना राँची

देवघर : सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, 4 अन्य घायल, सभी कांवड़िये राँची के रहने वाले थे.

देवघर (ख़बर आजतक) : देवघर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सोमवार की देर रात कांवड़ियों से भरी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. जिसमें एक की मौत हो गयी है, जबकि अन्य चार लोग घायल हैं. घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग-भिरखिबाद पथ पर कल्होड़िया मोड़ पर स्थित पुल के पास की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार मृतक रांची के कांके रोड का रहने वाला अनिल कुमार (45 वर्ष) है. वहीं, इस में जिन चार लोगों के घायल होने की सूचना है उनके नाम कांके रोड के रहने वाले हर्ष चंद्रा, सुदामा साह, सोमिल्या कुमार और पिस्का मोड़ के रहने वाले धीरज कुमार हैं.

घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक सहित सभी घायल कांवड़ियों को उठाकर एंबुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गयी. फिलहाल घायल कांवड़ियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक कांवरिया के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वे सभी दुमका के बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद वे लोग रात में ही रांची वापस लौट रहे थे. इस दौरान देर रात एक बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घटना से ऐसा प्रतीत हो रहा की कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी जिस कारण चालक अपना बैलेंस नहीं बना पाया.

Related posts

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने झारखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण कर बोकारो की जनता का जताया आभार

admin

अभाविप गोस्सनर महाविधालय राँची का किया गया इकाई गठन, इकाई अध्यक्ष प्रवीण, इकाई मंत्री शुभम सौरभ बनाए गए

admin

नवनामांकित छात्रों का चिन्मय विद्यालय मे भव्य स्वागत किया गया…

admin

Leave a Comment