झारखण्ड राँची

कौशल विकास प्रशिक्षण हेतू सीसीएल और नैसकॉम के बीच एमओयू

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कर्मचारियों के उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को सीसीएल और नैसकॉम के बीच एक समझौता ज्ञापन किया गया। इस अवसर विशेष पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र और नैसकॉम के राष्ट्रीय लीड सुधीर कुमार उपस्थित थे।

यह समझौता ज्ञापन सीसीएल कर्मचारियों के बीच डिजिटल जागरुकता बढ़ाने हेतू प्रयास को दर्शाता है। इससे सीसीएल के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में और गति आएगी जिससे नए युग के डिजिटल कौशल में कुशल कार्यबल तैयार करने में मदद मिलेगी।

वहीं जीएम (एचआरडी) आरके पाण्डेय ने निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र और नैसकॉम के फ्यूचरस्किल्स प्राइम के राष्ट्रीय लीड सुधीर कुमार का स्वागत किया।

इस दौरान निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि उभरती हुई डिजिटल तकनीक हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन तकनीकों में कौशल विकाश से न केवल कर्मियों के कार्य निष्पादन में दक्षता आएगी बल्कि वे साइबर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता से परिचित होंगे।

सीसीएल, नैसकॉम के साथ इस तरह का समझौता ज्ञापन करने वाली सीआईएल की पहली कोयला कंपनी है, जो इसकी डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में सीसीएल के विभिन्न विभागों और क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

गौरव अग्रवाल ने डॉ सुमन को हिन्दू जागरण मंच के द्विक्षेत्रीय संगठन मंत्री बनने पर दिया बधाई

admin

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

admin

जन आक्रोश रैली को लेकर प्रचार रथ को झंडा दिखाकर रवाना करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक सीपी सिंह, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, राँची महानगर अध्यक्ष वरूण साहू व अन्य

admin

Leave a Comment