झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप ने किया मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर का शुभारंभ

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/नामकुम(खबर_आजतक): खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखण्ड के सिठियो पंचायत एवं नगड़ी प्रखंड के चेटे पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना निबंधन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश कच्छप, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपाली भगत, प्रमुख मटुवा कच्छप, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, मुखिया रेणु बाला मिंज ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आज का दिन खुशियों का दिन है, उत्सव मनाने का दिवस है। हमारी सरकार राज्य की आधी आबादी नारी शक्ति को सशक्त, मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक महीने एक हजार मतलब साल के बारह हजार रुपया देगी यानी की हर पंचायत को 40 लाख रुपया देगी। सरकार की महाकांक्षी योजनाओं में आखरी व्यक्ति तक को लाभ मिल रहा है। सरकार माँ और बहनों को सामान सम्मान दे रही है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपाली भगत ने कहा कि सरकार की इस योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने में हमारी पूरी टीम लगी हुई है और हम लोगों की यह पूरी प्रयास है की सरकार जिस उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत की है जिन लोगों के लिए शुरूआत किया है। उन लोगों को यह लाभ पहुंच सके उसके लिए हमारी पूरी टीम दिन रात मेहनत करेगी और हर वर्ग हर समूह और आखिरी पंक्ति तक की आखिरी महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुँचाने का काम करेगी।

वहीं चेटे पंचायत की एक एक गाँव की महिलाओं ने एक स्वर में हेमंत सोरेन और विधायक राजेश कच्छप के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि हम ग्रामीण महिलाओं के लिए यह एक हजार रुपया छोटी छोटी चीजों में बेहद मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर नगड़ी प्रखण्ड प्रमुख मटुवा कच्छप, जिला परिषद पूनम देवी, चेटे पंचायत की मुखिया अनूबाला मिंज, पंचायत सचिव अनिल महतो, समाजसेवी माधो कच्छप, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा पूर्ति, के. एल. सोनी, शैलेंद्र मुण्डा, सुरेश मिंज, रौशन, मिंज, बजरंग महतो उपस्थित थे।

Related posts

झारखंड के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर केंद्रीय समिति सदस्य चंदन प्रकाश सिन्हा ने छत्तरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ जपला मोड पर खुशियां मनाते हुए मिठाइयां बांटी

admin

अभिजीत राज ने राजनाथ सिंह के धनबाद परिवर्तन यात्रा को लेकर साधा निशाना,बोले – “पैसा बाँटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप”

admin

देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एक समर्पित और स्वस्थ राष्ट्र की कामना करते हैं: सतीश झा

admin

Leave a Comment