गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने की मुख्यमंत्री मइयाँ सम्मान योजना कैम्प का निरिक्षण, कई योजनाओ का किया शिलान्यास

गिरिडीह (प्रतीक सिंह) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गिरिडीह पहुंची है. गिरिडीह पहुँचने के बाद उन्होंने अपने विधानससभा क्षेत्र के कोवाड व रानीखावा में मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना के तहत लगाए गए कैम्प में पहुंच कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा – निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने रानीखावा में भारी बारिश के बीच विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा की झारखण्ड में अच्छी मोनसून ने दस्तक दे दी है जिससे किसान अपने खेती में जुट गए है वंही दूसरी और राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना की शुरुआत की है जिसके जरिये राज्य की 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर माह एक हजार रूपये यानि साल में 12 हजार रूपये मिलेगी जो किसी भी महिला के लिए काफी बड़ी राशि है. उन्होंने कहा की राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है जो धरातल पर उतर रही है लोगों को योजना का लाभ भी मिल रहा है. इस दौरान उनके साथ गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Related posts

एलआईसी का ऐतिहासिक दिवस : हजारीबाग मंडल में अभिकर्ता सम्मान समारोह

admin

Bokaro : Shriram Finance Selects 9 Students in Campus Placement Drive at GGSET, Bokaro

admin

बोकारो पुलिस जन शिकायत कार्यक्रम: 18 दिसंबर को होगी समस्याओं की सुनवाई

admin

Leave a Comment