झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केन्द्रीय सरना समिति की तैयारी पूरी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर प्रेसवार्ता रखी गई। इस प्रेसवार्ता में केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है, लोग विश्व आदिवासी दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं। आदिवासी समाज ढोल, नगाड़ा, मांदर, तीर धनुष एवं पारंपरिक वेशभूषा महिलाएँ लालपाड़ साड़ी, पुरुष धोती गंजी एवं अन्य पारंपरिक सांस्कृतिक चिन्ह के साथ शामिल हो रहे हैं।

केन्द्रीय सरना समिति 13 आर आई टी बिल्डिंग के द्वारा कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए बिरसा मुण्डा समाधि स्थल तक ढोल, नगाड़ा, मांदर एवं पारंपरिक चिन्ह के साथ जाएँगे।

वहीं महासचिव संजय तिर्की ने जिला प्रशासन से माँग किया है कि उचित पुलिस बलो की तैनाती किया जाए, जगह-जगह पानी टैंकर की व्यवस्था हो एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए, रोड नाली गली की साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार से एक दिन की राजकीय अवकाश घोषित करने की माँग की गई।

केन्द्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सहाय तिर्की, विनय उराँव, संजय तिर्की, पंचम तिर्की, जयराम किस्पोट्टा शामिल थे।

Related posts

कसमार : सरस्वती पूजा को लेकर कसमार थाने में की गई शांति समिति की बैठक

Nitesh Verma

झारखंड: शादी में मेहमान बन घुसी महिला चोर, 10 मिनट के भीतर ले उड़ी 20 लाख रुपए के जेवर, ऐसे दिया कांड को अंजाम

Nitesh Verma

कसमार : फाइनल जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच मे कसमार प्रखंड बना उप विजेता

Nitesh Verma

Leave a Comment