कसमार बोकारो

पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सेविका व सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम कार्यरत सेविका, सहिया एवं ग्रामीण का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थिति में दिया गया। एमटीएस कसमार शैलेश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में पोलियो बीमारी के विषय मे विस्तार से बताया गया। एफएम रौशन कुमार ने सभी कर्मियों को अपने प्रतिदिन के कार्य के विषय मे बताया। एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान बूथ के दिन टैली शीट भरना, दवा का उठाव, बूथ समय पर खोलना एवं माइक्रोप्लान अनुसार सही से कार्य करने, हाउस मार्किंग ठीक से करने का निर्देश दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कसमार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँव की सेविका एवं वुलेन्टियर उपस्थित थे।

Related posts

लोयोला स्कूल तालडांगा में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

गोमिया : डिग्री कॉलेज में प्राचार्या ने किया पदभार ग्रहण

admin

Leave a Comment