झारखण्ड बोकारो

मानव अधिकार मिशन हजारीबाग प्रमंडल ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को तेलीडीह मोड फोरलेन स्थित MRF शोरूम के सामने मानव अधिकार मिशन हजारीबाग प्रमंडल द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम में मानव अधिकार मिशन हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी के द्वारा झंडा फहराया गया एवं देशवासियों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नाम आँखों से याद किया गया.


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए करण सिंह चौधरी ने कहा कि हमें वीरों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए एवं देशभक्ति की भावना के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।

कार्यक्रम में महासचिव आशीष कुमार माहथा ने कहा कि वीर शहीदों ने संघर्ष के द्वारा आजादी दिलायी। सभी लोग स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समझें। राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर सदैव देशहित के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। इस मौक़े पर ,उपाध्यक्ष संजय माहथा,बोकारो जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बाउरी, उपाध्यक्ष राकेश चौबे,उपाध्यक्ष मिहिर कुमार , शिव कुमारी जी विधि सचिव किशोर कुमार पाल कार्यक्रम पदा॰ संजय शर्मा, मीडिया सo संजय पटनायक, रूपचंद मुर्मू, अलाउद्दीन अंसारी, प्रेमचंद बावरी, मोहम्मद रफीक अंसारी, निवारण बावरी, लक्ष्मीकांत शर्मा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे

Related posts

एबीवीपी द्वारा प्राचार्य के घेराव के बाद बस सुविधा शुरू

admin

चिन्मय मिशन चास में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, 1101 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा ।

admin

ट्रेड फ्रेण्डस कंपनी में पटाखों की धूम, विभिन्न रेंज के पटाखे उपलब्ध

admin

Leave a Comment