कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में मईया सम्मान योजना को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : सहयोगिनी संस्था, बोकारो द्वारा बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के गांवों में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना को लेकर शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते हुए गररी मुखिया गीता देवी ने मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि अब 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को झारखंड सरकार हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि उनके एकाउंट में भेजी जाएगी।

इस दौरान संस्था के प्रकाश ने बताया कि यह अभियान का समापन 17 अगस्त को होगा। इसके तहत कसमार प्रखंड के गररी ,पोंडा, दांतु , खैराचातर, बागदा, टंगटोना, दुर्गापुर व सोनपुरा में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना को लेकर जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सहयोगिनी टीम के पायल कुमारी, प्रकाश महतो, सूर्यमनी,विकास कुमार, कुमारी किरण,मंजू देवी व अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

जेसीएमयू के द्वारा 8 सूत्री मांगों को पुनः बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखा गया

admin

आर के टी ए का समर्थन ईसीआरकेयू को केन्द्रीय कमिटी ने जारी किया समर्थन पत्र

admin

अनन्त ओझा ने किया 150 योजनाओं का शिलान्यास

admin

Leave a Comment