झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो : गुरुवार को बोकारो जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा रेड क्रॉस भवन, बोकारो में रक्तदान का कैंप लगाया गया। कहा की हम लोग हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के शुभ अवसर पर करते हैं, परंतु इस बार 19 तारीख को रक्षाबंधन होने से हम लोगों ने वह तिथि बदलकर आज 22 तारीख को किया है।


आज के इस कार्यक्रम में कुल 58 यूनिट रक्तदान हुआ जो एक बढ़िया नंबर है। आज के इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस के पदाधिकारी के द्वारा हमारी संस्था को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में बोकारो जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत जायसवाल, सचिव उमेश कुमार और कोषाध्यक्ष आरजू भाई उपस्थित रहे। साथ ही बीडीपीटीए के बहुत सारे सदस्य आए। जिसमें मुख्य रूप से सी के पंडित उर्फ गब्बर भाई, श्रीकांत सिंह, संजय कुमार, शमीम खान, परवेज, नरोत्तम रजवार, विजय कुमार, श्याम कुमार, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा, गुंजा देवी, मानसी, तान्या कुमारी,शिवकांत जी, नीरज बरनवाल, नितिन कुमार, संतोष कुमार वंदना, विपिन, आनंद सिंह, संदीप डे, बिट्टू कुमार, सुदीप दा, तौहीद, इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही और हम लोगों ने इस कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार की व्यवस्था भी की। साथ ही बीडीपीटीए के द्वारा हमलोग के प्रेरणास्त्रोत रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, बोकारो के डॉक्टर मोहंती सर एवं बोकारो के रक्तवीर संजय शर्मा जी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आज का दिन हमलोगों के लिए एक यादगार बन गया।

Related posts

जीटो द्वारा आयोजित एग्जीबिशन में बतौर अतिथि शामिल हुए आदित्य विक्रम जयसवाल

admin

23 अगस्त से 27 अगस्त तक खेलगाँव में आयोजित होगी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, 1800 खिलाड़ी और 200 टेक्निकल ऑफिशियल खिलाड़ी लेंगे भाग

admin

गोमिया के झुमरा गाँव मे वज्रपात से 3 जानवरों की मौत

admin

Leave a Comment