झारखण्ड राँची

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 24 अगस्त से 08 सितंबर तक, 250 स्टॉल रहेंगे

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): क्राफ्टस इंडिया एक्सहीबीट्स शो, सीसीजी मार्केटिंग और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन मोराबादी मैदान 24 अगस्त से 08 सितंबर तक किया जा रहा है। यह ट्रेड फेयर प्रतिदिन 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक चलेगा। यहाँ कुल 250 स्टॉल लगभग आठ लाख विभिन्न प्रकार के वातानुकूलित पवेलियन में हैं। इस ट्रेड फेयर में सात से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्टॉल्स लगाए गए हैं जैसे अफगानिस्तान व ईरान का ड्राइ फ्रुट स्टॉल, बांग्लादेश का जामदानी साड़ी व ड्रेस मेटेरियल, मलेशियाई फाउंटेन, थाईलैंड का कुर्ती स्टॉल, दुबई का पर्फ्यूम व चॉकलेट स्टॉल में मिलेंगे।

वहीं 28 राज्यों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें होम डेकोर, फर्नीचर, सोफा कम बेड के अलावा मार्बल के भी सामान यहाँ मिलेंगे। साथ ही ट्रेड फेयर में देश के विभिन्न स्थानों से हस्तशिल्प कुशल कारीगर द्वारा निर्मित हैण्डलूम्स हैंडीक्राफ्ट के वस्तुओं खरीद सकेंगे। इस ट्रेड फेयर का मुख्य आकर्षण बनारसी साड़ी, गुजराती चिकन, गुजराती बंदेज सूट,साड़ी, पंजाबी जूती, राजकोट का आर्टिफिशियल ज्वेलरी, उत्तराखण्ड व झारखण्ड के खादी वस्त्र सहित विभिन्न चीजें देखने एवं खरीदने को मिलेगी।

वहीं क्राफ्ट इंडिया के निदेशक संजीव गोडाकिया ने बताया कि ट्रेड फेयर का मुख्य उद्देश्य लघु व कुटीर उद्योगों जैसे बड़े उद्योगों के साथ- साथ विभिन्न को संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तत्‍पर है। इसी को लेकर ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही संजीव गोडाकिया ने कहा कि ट्रेड फेयर द्वारा नए उत्पाद बाजार में आने से पूर्व आपके घरों तक पहुँचाने का आसान साधन ट्रेड फेयर के द्वारा किया गया है।

इस प्रेसवार्ता में क्राफ्ट इंडिया निदेशक संतोष गोडाकिया, रोहित चौरसिया, कृष्णा साव, सीसीजी मार्केटिंग के चन्दन चटर्जी, अरिंदम चटर्जी, राजीव घोष आदि उपस्थित थे।

Related posts

शाहाबाद की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप

admin

नेशनल लोक अदालत, 9 अरब 60 करोड रूपए की रेकॉड रिकवरी

admin

राजेश कच्छप ने सतरंजी में पी.सी.सी. पथ का शिलान्यास व विस्थापित रैयतों के बीच भूमि का पर्चा का किया वितरण

admin

Leave a Comment