झारखण्ड राँची

राज्य के विभिन्न विश्वविधालयों में रिक्त पदों में नियुक्ति को लेकर राज्यपाल से मिले अभाविप के शिष्टमंडल

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप झारखण्ड प्रानत के प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ मिलकर राज्य के उच्च शिक्षा में व्याप्त बदहाली को सुधार करने के लिए विभिन्न मुद्दों के साथ अवगत कराते हुए माँग की है कि राज्य के विश्वविधालयों में विगत कई महीनों से रिक्त कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव, वित पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक की महत्वपूर्ण पदों पर नियमित नियुक्ति कराने के लिए संबंधित विभाग या आयोग को निर्देशित किया जाए, ये भी बिडम्बना है कि रक्षा शक्ति विश्वविधालय में कुलपति सहित सभी प्रशासनिक पद रिक्त हैं और झारखण्ड तकनीकी विश्वविधालय में एकमात्र कुलपति को छोड़कर सभी पद रिक्त हैं।

उन्होने कहा कि राज्य गठन के 24 वर्ष होने जा रहे हैं परन्तु किसी भी विश्वविधालय में गैर शैक्षणिक पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं की गई है। राज्य के विश्वविधालयों में वर्ष 2008 के बाद से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति और वांछित प्रोन्नति को लबित रखे जाने के कारण शोध पर्यवेक्षक की घोर कमी होना और कई प्राधिकारों के गठन और संचालन की प्रक्रिया में शून्यता को रेखांकित कर रहा है।

वहीं पूर्व में कार्यरत विभिन्न कर्मियों को सेवनिवृत होने के बाद दक्ष मानव बाल की घोर कमी हो जाने के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित होते है और कार्य समय से पूरे नहीं होने के कारण छात्र और शिक्षक नित्य परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। राज्य के 90 प्रतिशत अंगीभूत एवं नवांगीभूत महाविधालयों में नियमित प्राचार्यों का पद कई वर्षों से रिक्त है जिसके कारण महविधालयों में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों पर लगातार प्रतिकूल असर बना रहता है और विकास के कार्य बाधित हो रहे हैं। छात्र मजबूर होकर बेहतर उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है।

इस क्रम में राज्यपाल ने सभी गंभीर मुद्दों पर सकरात्मक कार्रवाई के लिए सहमति जताते हुए कहा कि विश्वविधालयों में नियमित नियुक्ति के लिए अलग से सेवा आयोग का गठन किया जाना चाहिए ताकि शिक्षकों, पदाधिकारियों और कर्मियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया ससमय पूरी की जा सके और विश्वविधालयों में पठन – पाठन का माहौल बेहतर किया जा सके।

इस अवसर पर झारखण्ड प्रान्त के प्रतिनिधिमण्डल से प्रदेश मंत्री सौरव झा, प्रदेश संगठन मंत्री निलेश गिरिराज कटारे, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या कुमारी रोमा तिर्की, प्रदेश सह मंत्री कुमारी दिशा दिव्या, शुभम राय, डब्लू कुमार भगत, गौतम महतो उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

भाजपा के आरोप पर झामुमो का पलटवार
विनोद पांडेय बोले – “महापुरुषों का सम्मान करना हमें भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं”

admin

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, वज्रपात के साथ इन जिलों में हो सकती है बारिश

admin

Leave a Comment