झारखण्ड बोकारो

विभिन्न समस्यायों को लेकर बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर सेवा भवन के CGM को सौंपा ज्ञापन

बोकारो : ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में बोकारो नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार को नगर सेवा भवन के कार्यालय में बोकारो शहर के विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुलाकात करके एक ज्ञापन सौंपा। संरक्षक संजय वैद ने कहा की सिटी सेंटर की सिवरेज लाइन को ठीक कराया जाय तथा खुले नालों की नियमित सफाई की जाए। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की शहर मे बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जाए क्योंकि उससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने बोकारो शहर में विद्युत आपूर्ति को नियमित किया जाए।

प्रतिबंधित ट्रेड के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए तथा सिटी सेंटर के अंदर चिन्हित पार्किंग स्थल को पुराने स्वरूप में लाया जाए एवं समुचित लाइट की व्यवस्था की जाए ।शाम के समय गार्ड की संख्या बढ़ाई जाए ताकि पार्किंग स्थल पर गाड़ियां सही तरीके से पार्क की जा सके सिटी सेंटर की नियमित सफाई की जाए जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। विशेष रूप से अल्पना सिनेमा के आसपास काफी गंदगी रहती है उसका सौंदर्य करण किया जाना चाहिए। नगर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू किया जाए तथा जलापूर्ति कम से कम दो बार किया जाना चाहिए। बोकारो शहर में पर्यटन का आकर्षण सिटी पार्क का पुनरुद्धार किया जाए ।नगर में अवस्थित अन्य छोटे पार्कों का भी जीर्णोद्धार किया जाए जिसमे बच्चों के खेलने एवं बुजुर्गों के टहलने की सुविधा हो साथ ही रिपेयर के अभाव में बेकार हो चुके ओपन जिम की मरम्मत कराई जानी चाहिए। सभी मांगों पर मुख्य महाप्रबंधक श्री कुंदन कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा चेंबर की सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द इनका निराकरण किया जाएगा मौके पर महाप्रबंधक (एल आर ए) श्री एके सिंह ,महाप्रबंधक श्री अविनाश कुमार ,नरेंद्र सिंह, विनय सिंह ,महेश गुप्ता,विपिन अग्रवाल, कमलेश जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल ,रवि शंकर प्रसाद , प्रकाश कोठारी ,सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : कामगार महिलाओं के बीच रोटरी क्लब बोकारो ने किया सैनिटरी नैपकिन का वितरण

admin

बगदा में विद्युत एलटी लाईन के आरथीन तार टूटकर गिरने से एक मवेशी की मौत

admin

झारखण्ड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा से मिले सुदेश, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment