झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

सेलिब्रेशन बेंकवेट हॉल में 3 दिवसीय मेगा मेहंदी इवेंट का समापन, महिलाओं में दिखा उत्साह

चाट पकोड़े और चाय के साथ महिलाओं ने उठाया मेहंदी लगाने का लुफ्त

बोकारो (ख़बर आजतक) भारतीय महिलाओं के श्रृंगार में मेहंदी का अपना खास स्थान है। हरतालिका तीज के मौके पर भारतीय महिलाएं एक सप्ताह पहले से अपने सोलह श्रृंगार की तैयारी शुरू कर देती हैं। ऐसे में तीज के पहले मेहंदी बाजार में महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है।
ऐसे में सेक्टर 4 स्थित सेलिब्रेशन बेंकवेट हॉल तृप्ति चाट में मेगा मेहंदी इवेंट का आयोजन हुआ.इस बीच मौजूद महिलाओ में काफी उत्साह दिखा…महिलाओ ने बतया की आज कल इतनी गर्मी में सडक किनारे मेहंदी लगाना बहुत मुश्किल होता यहाँ ऐसी के साथ बीच बीच खाने पिने का भी प्रबंध था जो इवेंट में आई महिलाओ को खूब भाया..

महिलाओ ने बताया की इस तरह के आयोजन से उत्साह बढ़ता और एक साथ दर्जनों महिलाओ का इवेंट में भाग लेना और भी मन को उतशाहित करता.. मेहंदी लगाने वाली कहती हैं कि लड़कियां भी हाथों में मेहंदी लगाने में पीछे नहीं रहती। उन्होंने बताया कि लड़कियां बेल डिजाइन, अरेबिक, बैंगल डिजाइन, चूड़ी डिजाइन ज्यादा पसंद कर रही हैं। जबकि, महिलाएं राजस्थानी और दुल्हन डिजाइन को पसंद कर रही हैं।
बेंकवेट हॉल के बिनोद गुप्ता ने बताया की इस हॉल में बेहतर विकल्प है जिससे बर्थडे पार्टी किटी पार्टी के साथ साथ गेट टू गेदार में विषेस व्यवस्था है.. आज के इस समापन के में श्री गुप्ता ने बताया की सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने सोफे पर बैठ कर ऐसी में मेहंदी के साथ साथ खाने पिने का लुफ्त उठाया. और काफी प्रसन्न दिखी और व्यवस्था की सराहना की.

Related posts

भारत के रत्न है लाल कृष्ण आडवाणी: बाबूलाल मरांडी

admin

सीसीएल बना सीएसआर लीडरशिप अवार्ड विजेता

admin

सीसीटीवी की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच होगी मतगणना

admin

Leave a Comment