टाटा ओडोटोरियल में जन शिकायत समाधान का लगेगा कैंप, कैंप के माध्यम से होगा समस्याओं का निदान
झरिया (प्रतीक सिंह) : पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को सफल बनाना और लोगो जागरूक करने के उद्देश्य से झरिया थाना परिसर से सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राऊत ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन रवाना किया। सिंदरी डीएसपी ने बताया कि जागरूकता रथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र में घूमेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर उक्त शिविर में पहुंचेंगे। जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को कहा कि 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान को लेकर जोरापोखर थाना क्षेत्र के टाटा ओडोटोरियल में कैम्प लगाया जाएगा।
कैम्प के माध्यम से लोग अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से समास्या का समाधान किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि लोगों को जागरूकता रथ के माध्यम से 10 सितंबर को टाटा ओडोटोरियल जोरापोखर में आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसमें बताया गया कि वे भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। यह कार्यक्रम उन्हीं लोगों के लिए आयोजित किया गया है, जिनके बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता है। जन समाधान कार्यक्रम के माध्यम से इसका निबटारा किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना और पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को बढ़ाना है।