झारखण्ड बोकारो

बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक संजय शर्मा ने अपने 50वें रक्तदान पर किया शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रिणी संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक संजय शर्मा का 50 वाँ रक्तदान संस्था ने रक्तदान कर मनाया। इस अवसर पर संस्था के बिनय कुमार, राजा सिंह, हामिद खान, मनोज कुमार, चंदन, दिवेश, प्रशांत द्विवेदी, राजकुमार विश्वकर्मा,राजकुमार, रंजन सहित 28 लोगों ने रक्तदान किया।

इस मौक़े पर ब्लड सेंटर के डॉ यु. मोहन्ति एवम ज्योति प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहें. डॉ यु मोहन्ति ने कहा की रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती हैं बल्कि लाभ ही लाभ होता है। आज कोई 100, तो कोई 50 तो कोई 25 बार रक्तदान कर रहें हैं, आप स्वस्थ हैं तभी तो रक्तदान कर रहें हैं। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ, एवम ऐसे ही समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तदान को बढ़ाये।
अंततः संस्था के बिनय कुमार एवम राजा सिंह ने सभी रक्तवीरों का धन्यवाद दिया।

Related posts

हुसैनाबाद विधायक ने दी पाँच और सड़कों की सौगात

Nitesh Verma

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

Nitesh Verma

झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता से मिले उपायुक्त

Nitesh Verma

Leave a Comment