झारखण्ड राँची

एसबीयू में करम परब पर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में करमा पूजा के अवसर पर ‘करम परब 2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने इस अवसर पर बोलते हुए करम पेड़ को समृद्धि और शक्ति का द्योतक बताया। उन्होंने आदिवासी समाज की सामूहिकता और एकता से सभी को सीख लेने की सलाह दी।

वहीं अपने संबोधन में विवि के प्रभारी कुलपति एस.बी. डांडीन ने प्रकृति की रक्षा से जुड़े कुछ हालिया उदाहरणों का जिक्र करते हुए लोगों से प्रकृति संरक्षण पर जोर देने को कहा।

कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह ने करम परब से पर्यावरण की रक्षा करने की शिक्षा मिलने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ. सुभानी बाड़ा ने सिंधु घाटी सभ्यता से आदिवासियों के जुड़ाव की चर्चा करते हुए करमा और धरमा के पौराणिक कथा को संक्षेप में उपस्थित श्रोताओं को सुनाया।

इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग विभाग की छात्रा सरीन खलखो और विष्णु प्रिया एवं धन्यवाद संबोधन विभाग की उप प्राचार्या मिनाल श्वेता ने किया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने करम परब के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।

Related posts

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर

admin

छात्र कल के मशाल वाहक हैं: समरजीत जाना

admin

राँची डाक परिमंडल व राँची नगर निगम के सहयोग से गाँधी जयंती पर धुर्वा डैम के आसपास के इलाकों में चलेगा सफाई अभियान, सम्मानित होंगे सफाई कर्मी

admin

Leave a Comment