झारखण्ड राँची राजनीति

दीपिका पांडेय सिंह से बायो फोर्टिफिकेशन को लेकर मिला आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन का शिष्टमंडल

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बायो फोर्टिफिकेशन विषय को लेकर मिला। प्रतिनिधियों ने HarvestPlus के बायो-फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, जो झारखण्ड राज्य में JSLPS तथा ISDG रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से प्रभावी रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है।

वहीं मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने इस उल्लेखनीय पहल की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि उनके मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के परिवारों तक पहुँचाने के लिए आवश्यक समर्थन प्रदान किया जाएगा। HarvestPlus का बायो-फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम PVTG एवं अत्यंत गरीब समुदायों के बीच SHG मॉडल के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण फसलों – कैल्शियम समृद्ध मड़ुआ, आयरन युक्त बाजरा तथा जिंक समृद्ध गेहूं के उत्पादन एवं उपभोग को प्रोत्साहित करता है। जैव प्रबलित फसलों में जलवायु प्रतिरोधक क्षमता के साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्वों की प्रचुरता होती है।

Related posts

आगामी 30 जून को महान वीर शहीद सिद्धू मुर्मू – कान्हू मुर्मू हूल दिवस आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से धूम-धाम से मनाया जाएगा

admin

साँकी बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने बदला मार्ग

admin

बोकारो में दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान पर गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी

admin

Leave a Comment