झारखण्ड राँची राजनीति

वैश्य चौधरी कल्याण समिति के संरक्षक बनें आदित्य

आदित्य ने मुख्यमंत्री से किया माँग, बोले – “व्यापार एवं वैश्य समाज के लिए हो अलग वैश्य समाज का गठन”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश काँग्रेस प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल वैश्य चौधरी कल्याण समिति द्वारा अमरूद बाग़ान, रातु रोड में आयोजित सभा में शामिल हुए। जहाँ समिति के चुनाव प्रभारी महेन्द्र प्रसाद जयसवाल के द्वारा सत्र 2024-27 के लिए चुनाव संपन्न कराया गया एवं कमिटी गठित की गई।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने सर्वप्रथम कहा कि मैं वैश्य चौधरी कल्याण समिति के सभी नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ। इसके पश्चात् अध्यक्ष पुतुल चौधरी, महासचिव विनोद कुमार जायसवाल, चुनाव प्रभारी महेन्द्र प्रसाद जायसवाल, चुनाव संस्था के संरक्षक ललित कुमार चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य संतोष चौधरी एवं समस्त चौधरी कल्याण समिति को धन्यवाद दिया। इस दौरान आदित्य विक्रम जयसवाल को समाज का संरक्षक नियुक्त किया गया।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि समाज की आपसी सभा होनी अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि आपस में लोगों का जुड़ाव हो सके और समाज में उत्पन्न समस्याओं का निवारण हो सके। आदित्य ने मुख्यमंत्री से माँग किया कि व्यापारी एवं वैश्य समाज के लिए एक अलग से वैश्य कल्याण समिति का गठन किया जाए जिससे व्यापारी वर्ग से सीधा जुड़ाओ हो सके एवं सभी के समस्याओं का हल किया जा सके और समाज मज़बूती से आगे बढ़े।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने यह भी कहा कि व्यापारी एवं वैश्य वर्ग झारखंड की रीढ़ हैं। व्यापारियों के समस्याओं का हल होगा तभी झारखण्ड मज़बूती से समृद्धि की ओर आगे बढ़ेगा।

इस मौक़े पर वैश्य चौधरी कल्याण समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष परमानंद चौधरी, सचिव इंद्रजीत चौधरी, अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य राजीव चौधरी, महेश चौधरी, सुधीर चौधरी, सूर्यभूषण चौधरी, पवन चौधरी, अभिषेक चौधरी, अमित जयसवाल, अभिषेक कुमार प्रशांत, सूरज, अनिल सिंह मौजूद थे।

Related posts

केनरा बैंक की करेंसी चेस्ट से 44 लाख रुपये गायब, एफआइआर

admin

अभाविप राँची महानगर ने अल्बर्ट एक्का की जयंती पर किया दीप दान

admin

सरहूल को कुछ लोग धूमिल करने में लगे हैं: फूलचन्द तिर्की

admin

Leave a Comment