झारखण्ड मनोरंजन राँची

पुरानी विधानसभा मैदान में बन रहे पंडाल के मामले में राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति मुख्यमंत्री से मिलने का करेगी प्रयास

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रामलला दुर्गा पूजा समिति विवाद मामले को लेकर रविवार को राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक प्रधान कार्यालय त्रिकोण हवन कुण्ड में संपन्न हुई।

इस बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर सहमति बनी :

1) राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति उपायुक्त एवं सदर अनुमंडलधिकारी से मिलकर रामलला पूजा समिति के लिए अनुमति माँगेगी ।

2) सभी पूजा समिति ने एकजुट होकर कहा कि रामलला दुर्गा पूजा समिति की दुर्गा पूजा शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होगी संपन्न।

3) राँची सहित पूरे झारखण्ड में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो इसके लिए हेमन्त सोरेन से मिलने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि इस मामले को जल्द समाप्त करने हेतू ज़िला दुर्गा पूजा समिति त्वरित समाधान हेतु समुचित कदम उठाएगी।साथ ही मुख्य संरक्षक मुनचुन राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राँची में भव्य रुप से मनेगी दुर्गा पूजा, लाखों श्रद्धालु माँ भवानी के दर्शन कर सकेंगे।

इस बैठक में विक्की यादव, मुनचुन राय, राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, अशोक पुरोहित, अशोक चौधरी, मनोज पांडेय, मनोज गुप्ता, विश्वजीत घोष, आलोक साहू , ज्योति शंकर साहू , अंकित गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, नवीन साहू, शानू झा, रितेश साहू सहित विभिन्न आयोजक उपस्थित थे।

Related posts

कर्मचारियों के साथ सरकार का दोहरा चरित्र स्वीकार नहीं: डॉ अटल पाण्डेय

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।#Republicday2023

admin

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

admin

Leave a Comment