झारखण्ड पेटरवार बोकारो

गोमिया विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (खबर आजतक) : पेटरवार गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो शुक्रवार को रघुनतपुरम पेटरवार में एक सौ केभीए के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। बताया जाता है कि रघुनाथ पुरम में कई दिनों से लोग अंधेरे में रह रहे थे। लोगों ने इसकी जानकारी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को दी।

जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने विभाग को नए ट्रांसफार्मर देने का निर्देश दिया। विधायक प्रतिनिधि चंदन सिन्हा ने ट्रांसफार्मर लाकर रघुनाथ पुरम की जनता को सोपा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जयसवाल, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, स्वरूप सहाय,नीरज सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा,विशाल चौधरी, बँटी सिन्हा, बबलू सिन्हा, राजू सहाय, संचय सुबोध,रूपेश सिन्हा, मंजीत कुमार ,मेहुल बक्शी, अं रितेश कुमार सिन्हा , अंशु बक्सी ज्ञान, राज,आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बोकारो सर्किट हाउस में आपात बैठक

admin

स्थानन सेल, आरयू ने डॉ. राजीव क्लिनिक में 5 छात्रों को सफलतापूर्वक किया स्थानित

admin

शहजादा अनवर के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला शिष्टमंडल, राज्य में अल्पसंख्यक आयोग के गठन का किया आग्रह

admin

Leave a Comment