झारखण्ड राँची राजनीति

एमजीएम कॉलेज अस्पताल के ओपीडी का उद्घाटन सिर्फ चुनावी स्टंट: सरयू राय

₹34 हजार करोड़ की धनराशि कहाँ खर्च की गई, ये बताया जाए : सरयू राय

नितीश मिश्र राँची

राँची/जमशेदपुर(खबर_आजतक): जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरूवार को कहा कि एमजीएम कॉलेज अस्पताल, जमशेदपुर के नए भवन में चिकित्सा की तैयारी के बिना ही ओपीडी का उद्घाटन करना जमशेदपुर की जनता को धोखा देना है। यहाँ जारी एक बयान में सरयू राय ने कहा कि नए भवन में अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यहाँ का छात्रावास जर्जर है। छात्रावास में पानी घुस जाता है। इस परिसर में खेल का मैदान तक नहीं है। गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री सही नहीं है। छात्राएँ सुरक्षित नहीं हैं। इसके बावजूद नए भवन में ओपीडी का शुभारंभ करना महज चुनावी स्टंट ही तो है।

सरयू राय ने कहा कि विगत पाँच वर्षों में राज्य के बजट से स्वास्थ्य सेवाओं के मद में करीब ₹ 34 हजार करोड़ आवंटित हुए, खर्च हुए लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। सरकार को बताना चाहिए कि ये 34 हजार करोड़ की धनराशि कहाँ खर्च हुई ? मैं इसकी स्पेशल ऑडिट कराने की मांग करता हूँ ताकि पता चल सके कि पाँच वर्षों में इतनी बड़ी धनराशि का स्वास्थ्य विभाग ने किया क्या ? यह एक गंभीर मामला है, इसकी उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर से लेकर धनबाद, राँची, पलामू, हजारीबाग के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है।

Related posts

बोकारो : बीजीएच के चिकित्सकों को मिले कई पुरस्कार

admin

वेदांता नंदघर व एनडीडीबी मिलकर देंगे एक लाख बच्चों को ‘शिशु संजीवनी’ पोषण आहार

admin

हजारीबाग जिले में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पलटने से चार की मौत, तीन घायल

admin

Leave a Comment