मुंबई (ख़बर आजतक) : डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी के नेतृत्व में मंच के राष्टीय महामंत्री प्रशासन हिंदू रत्न राहुल गोयल और मंच के एडवाइजर कमेटी सदस्य पंडित विजय शुक्ला के द्वारा मुंबई की धरती पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित “विश्व रत्न नरेंद्र” फिल्म का मुहूर्त किया गया।
इस अवसर पर राहुल गोयल ने बताया की फिल्म के डायरेक्ट रविंद्र अरोड़ा मुंबई रहेंगे मार्गदर्शन बाबूजी सुशील कुमार सरावगी का रहेगा यह फिल्म 5 से 6 महीने तैयार हो जायेगी पूरे विश्व में किए गए मोदी जी के कार्य को प्रदर्शित करेगी देश के नाम संदेश देगी
मुंबई प्रवास पर WIFPA की 63 वी मीटिंग माहेश्वरी भवन में आयोजित हुई यहां पर बाबूजी का उद्धभोदन हुआ इसके पश्चात हिंदू रत्न राहुल गोयल और पंडित विजय शुक्ला को WIFPA की और से सर्टिफिकेट और कार्ड दिया गया राहुल गोयल ने बताया की मुंबई प्रवास पर सुप्रीम कोर्ट के वकील अशोक सरावगी , महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे ,डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पंडित विजय शुक्ला को हिंदू रत्न अवार्ड से सम्मानित किया सीएम और डिप्टी सीएम की अनुपस्थिति में हिंदू रत्न राहुल गोयल द्वारा उनके पीए को ये सम्मान दिया गया इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध माता मुंबा देवी और सिद्धि विनायक के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर रविंद्र अरोड़ा, मुंबई की प्रसिद्ध अभिनेत्री अर्चना , असिस्टेंट कमिश्नर संजय , रामभात,हरिओम, कमलेश , राजेंद्र बोडारे, सुदेश, आदि कई फिल्म जगत कई हस्तियां मौजूद थी