झारखण्ड बोकारो

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल की छात्रा ने नीट मे किया क्वालीफाई


बोकारो (ख़बर आजतक) : मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल सेक्टर मे सम्मान समारोह किया गया बिद्यालय के अध्यक्ष श्री हरिमोहन झा ने नीट मे क्वालीफाई करने पर स्कूल की छात्रा दृष्टी परमार को सम्मानित किया एवं मिठाई खिलायी | दृष्टि का 10 वीं मे 96.6 प्रतिशत और 12 वीं मे 93.8 प्रतिशत मिला था

पिता चेतन परमार बी पी एस सी एल मे एजीएम पोस्ट मे कार्यरत है और माता जागृति परमार गृहिणी है | पिता श्री परमार ने बताया कि दृष्टि शुरू से पढाई मे होनहार रही है मौके पर बिद्यालय के सचिव श्री पी के झा ‘चन्दन ‘ ने कहा की दृष्टि स्कूल की 12 वीं की टोपर भी रही है छात्रों के लिए नई नई तकनिकी शिक्षा और अस्सेमेंट कर हम छात्रों के लिए सर्सुलभ एवं उचित शिक्षा उपलब्ध करा रहे है |

Related posts

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

admin

काशी के गंगा घाट का अवलोकन कराएगा चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, महाआरती करते दिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

admin

जनजाति सुरक्षा मंच का उलगुलान आदिवासी डीलिस्टिंग महारैली मोराबादी में कल

admin

Leave a Comment