झारखण्ड धनबाद विधानसभा चुनाव 2024

झारखण्ड में चुनाव की तारीख में संशोधन की मांग, सौंपा ज्ञापन

प्रतीक सिंह, धनबाद

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख में संशोधन की मांग सिख समाज ने की है। इसे लेकर राज्‍य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरविंदर सिंह सेठी के नेतृत्व में झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त के रवि कुमार से उनके कार्यालय में मि‍ला।

प्रति‍निधिमंडल ने श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दिन ही रांची विधानसभा के चुनाव की तिथि की हुई घोषणा के कारण उक्त तारीख में संशोधन से संबंधित ज्ञापन सौंपा। गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि‍ पिछले 57 सालों से श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से दो दिन पहले कृष्णा नगर कॉलोनी से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष शोभा यात्रा 13 नवंबर को है। इसी तारीख को रांची विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की घोषणा की गई है। इसको लेकर चुनाव की तिथि में बदलाव की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है। निर्वाचन आयुक्त ने विधि सम्मत विचार का आश्वासन दिया है।

Related posts

बजट प्रोग्रेसिव अगर सही किर्यान्वयन: आदित्य विक्रम

Nitesh Verma

एमजीएम स्कूल में सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो पदक विजेता खिलाड़ी का सम्मान

Nitesh Verma

भाजपा के कद्दावर नेता गुणानंद महतो जेबीकेएसएस में शामिल

Nitesh Verma

Leave a Comment