झारखण्ड बोकारो

रोटरी चास द्वारा आयोजित समारोह में श्री श्री मां अंबे दुर्गा पूजा ट्रस्ट, सेक्टर 9 बना ओवरऑल चैंपियन

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सेक्टर-2 को मिला सर्वश्रेष्ठ पंडाल का पुरस्कार

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब चास द्वारा रोटरी भवन, चीरा चास में दुर्गा पूजा अवार्ड-2024 का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि विगत 16 वर्षों से रोटरी क्लब चास दुर्गा पूजा अवार्ड का आयोजन कर रहा है। बिनोद चोपड़ा ने कहा की पूजा समितियां और रोटरी क्लब चास भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है ।

कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा कि शहर की विभिन्न पूजा समितियां के सदस्यों की अथक मेहनत एवं परिश्रम से बोकारो वासियों को बेहतर रूप में दुर्गा पूजा देखने का मौका मिलता है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पारितोषिक मिलना चाहिए, जिससे दूसरों को अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलती है। मुख्य अतिथि डॉ श्रवण ने कहा की
ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता, एकजुटता और आपसी सौहार्द बढ़ता है । डॉ श्रवण ने कहा की पूजा समितियां उत्कृष्ट कार्य कर रही है। जिससे बोकारो वासियों को भव्य दूर्गोत्सव देखने को मिल रहा है । डॉ श्रवण ने अवार्ड की निरंतरता पर भी चास रोटरी की प्रशंसा की। इसके पूर्व माधुरी सिंह ने पौधा भेंटकर मुख्य अतिथि डॉ श्रवण कुमार का स्वागत किया।
रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश केजरीवाल ने कहा कि रोटरी क्लब चास सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज में बेहतर करने वालों को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करते आ रही है। और आगे भी करती रहेगी।
पूर्व अध्यक्ष डॉ सुमन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की पूजा समितियां समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है.डॉ सुमन ने कहा अच्छे कार्यों की सराहना करना सामाजिक दायित्व है। सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए सेक्टर 2-सी, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति के लिए उत्तरी विस्थापित क्षेत्र, सर्वश्रेष्ठ साफ सफाई के लिए जोड़ा मंदिर, चास सर्वश्रेष्ठ विद्युत साज़ के लिए सेक्टर 2c, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था जोड़ा मंदिर, चास, सर्वश्रेष्ठ दृश्य मूर्ति के लिए सर्व धर्म समन्वय समिति सेक्टर 12 को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सभी श्रेणियां में द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से भी विभिन्न पूजा समितियां को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाने के बाद पूजा समितियां के सदस्यों में उत्साह देखा गया।
अमन मल्लिक ने धन्यवाद यापन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनय सिंह, कुमार अमरदीप, प्रेम शंकर सिंह, राजेश केडिया, डॉ संजीव, राजकुमार जायसवाल, विजय अग्रवाल, माधुरी सिंह, अर्चना सिंह, उषा कुमार, किरण कुमार, डिंपल कौर,ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल, उषा सिंह, ज्योति अग्रवाल, छाया जायसवाल का सराहनी योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटेरियन एवं पूजा समितियों के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related posts

राजद कार्यालय में किया गया दावत – ए – इफ्तार का आयोजन

admin

जदयू का कार्यकर्ता मन्थन शिविर कल

admin

एनसीपी प्रवक्ता सूर्या सिंह ने संभाल रखा है कमान, ग्राम सभा के माध्यम से हुआ 500 गाँव में विकास का कार्य

admin

Leave a Comment