झारखण्ड बोकारो

बोकारो क्लब में आर्ट 81 फेस्टिवल का भव्य आयोजन 25 अक्टूबर को

मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा किया जा रहा आयोजन

पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता, सैंड आर्ट प्रदर्शनी, छउ डांस, क्ले एंड रंगोली आर्ट का होगा आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 25 अक्टूबर को सेक्टर 05 स्थित बोकारो क्लब परिसर में आर्ट 81 फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी चरम पर हैं।

आर्ट 81 फेस्टिवल में विधानसभा चुनाव अंतर्गत आगामी 20 नवंबर को जिला अंतर्गत सभी 04 विधानसभा क्षेत्र (36 बोकारो, 37 चंदनकियारी, 34 गोमिया एवं 35 बेरमो) में मतदान को लेकर *पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता, सैंड आर्ट प्रदर्शनी, छउ डांस, क्ले एंड रंगोली आर्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के छात्र/छात्राएं/युवक – युवतियां किसी भी आयुवर्ग के लोग शामिल होकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdWagBMsXSzVIFT9UisPdnmmc_3kefjCXMeHuX4T_kDFD1Uow/viewform?usp=sf_link पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्ट 81 फेस्टिवल में शामिल होकर अपनी कला/प्रतिभा का प्रदर्शन करें। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन का सहयोग करें।

उधर, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता ने मंगलवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में आर्ट 81 फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारी – कर्मियों के साथ बैठक की। सभी को अलग – अलग दायित्व सौंपा एवं ससमय सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

20 नवंबर 2024 को मतदान करेगा बोकारो, आइएं मतदान करें

Related posts

मुखिया निहारिका सुकृति ने गंभीरता से लेते हुए मंदिरों के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान

admin

बैंक ऑफ इंडिया के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

24 जुलाई को अंबा प्रसाद बरही के मनोकामनेश्वर मंदिर में करेगी रुद्राभिषेक

admin

Leave a Comment