अपराध झारखण्ड बोकारो

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के चककर में घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

बोकारो : बालीडीह पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ धरदबोचा है। पुलिस की गिरफ्त में आया शुभम कुमार राय आदतन अपराधी है वो इसके पूर्व भी जेल की हवा खा चुका है।
गिरफ्तार युवक के कमर से तलाशी के दौरान एक देशी लोडेड कट्टा बरामद हुआ। शुभम कुमार राय एक शातिर अपराधकर्मी है, जिसके उपर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके विरूद्ध बालीडीह थाना काण्ड सं0 317/24, दिनांक 23.10.24, थारा 25 (1-धी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा।

जप्त सामान : एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस
,एक लोहे का पंच फाईटर,एक वीवो कम्पनी का मोबाईल
छापामारी में थे शामिल : अनिमेश कुमार गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक (मु०), बोकारो, नवीन कुमार सिंह, पु०नि० सह थाना प्रभारी, बालीडीह थाना, बोकारो , पु०अ०नि० वीरमणि कुमार, बालीडीह थाना, स०अ०नि० नवीन कुमार, बालीडीह थाना पु०अ०नि० अभिशेक कुमार रंजन, बालीडीह थाना,पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार यादव, बालीडीह थाना, पु०अ०नि० शशिकान्त ठाकुर, बालीडीहं थाना, स०अ०नि० धनेश्वर महतो, बालीडीह थाना,पु०अ०नि० अजय कुमार राय, बालीडीह थाना,आरक्षी बैजनाथ राउत्त, आरक्षी 612 जबरा मुण्डू,आरक्षी मरियानुस जोजो आदि शामिल थे।
गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास :- बालीडीह थाना काण्ड सं0 09/18, दिनांक 14.01.18, घारा 341/323/504 भा०द०वि०, बी० एस० सिटी थाना काण्ड सं0 284/22, दिनांक 28.11.22, घारा 341/323/307/506 भा०८०वि०, बी० एस० सिटी थाना काण्ड सं० 285/22. दिनांक 28.11.22, घारा 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट, पेटरवार थाना काण्ड सं० 155/23, दि० 14.10.23, धारा 379/34 भा०८०वि०,जरीडीह थाना काण्ड सं0 146/2020, दि० 12.09.2020, धारा 341/323/307/387/504/506/34 भा०द०वि० एवं 3 (1) (10) एस०सी०एस टी एक्ट दर्ज है।

Related posts

गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज को मिला बी ग्रेड, कर्मचारियों में हर्ष का माहौल:जितेंद्र कुमार

admin

विनय चौबे से मिला झारखंड चैंबर और आर्टिटेक्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

admin

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह की बहनों ने निकाली श्रद्धांजली सह आक्रोश रैली

admin

Leave a Comment