झारखण्ड राँची राजनीति

महुआ माजी रांची सीट से उम्मीदवार, कल करेंगी नामांकन

नितीश मिश्र, बोकारो

रांची (ख़बर आजतक) : रांची विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉक्टर महुआ मांजी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि डॉक्टर महुआ मांजी वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद हैं और 2019 में भाजपा के उम्मीदवार सीपी सिंह से लगभा 4 हजार कुछ वोटों से हो पीछे रह गई थी। 2024 में फिर एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉक्टर महुआ मांजी पर विश्वास जताते हुए उसे उम्मीदवार बनाया है । रांची विधानसभा में सीपी सिंह के सामने अगर कोई मजबूत उम्मीदवार है तो डॉ महुआ माजी है और हाल के दिनों में वे रांची विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रही है ।

गली मुहल्लों से लेकर चौक चौराहों तक उन्होंने काफी काम किया है। नाली, सड़क निर्माण से लेकर पेय जल की व्यवस्था कराई है। हर किसी के सुख-दुख समस्या में डॉक्टर महुआ माजी साथ रही है । अब जनता पर निर्भर करता है कि वे अपना समर्थन अपना मत किस तरह से डॉक्टर महुआ के प्रति देते हैं। । 24 अक्टूबर को डॉक्टर महुआ माजी अपना नामांकन करेंगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कल्पना सोरेन सहित कांग्रेस राजद के कई बड़े चेहरे इस मौके पर शामिल रहेंगे । वहीं हटिया से कांग्रेस के उम्मीदवार अजयनाथ सहदेव भी नामांकन करेंगे । डॉक्टर महुआ माजी ने बताया कि पार्टी ने उस पर विश्वास जताया है, जनता के बीच में लगातार बनी रही है, इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा का उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

Related posts

ठेकाकर्मी अपने अस्तित्व की लड़ाई मे सफल : बि के चौधरी

admin

जीजीएसईएसटीसी बोकारो में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ, ऑटोडेस्क सॉफ्टवेयर से होगा तकनीकी दक्षता में इज़ाफ़ा

admin

Karnataka Election Dates 2023: कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान, एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

admin

Leave a Comment