झारखण्ड राँची

कोयला मंत्रालय के निदेशक द्वारा सीएमपीडीआई की
विशेष अभियान 4.0 गतिविधियों की समीक्षा की गई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अजितेश कुमार, निदेशक कोयला मंत्रालय की उपस्थिति एवं सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 गतिविधियों का आकलन करने हेतू मुख्यालय मे एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। तत्पश्चात् अजितेश कुमार ने विशेष अभियान 4.0 के तहत 5 सफाई मित्रों को उनकी सेवाओं की कृतज्ञता प्रकट करने के निमित्त उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी , निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार , महाप्रबंधक (एचआरडी), महाप्रबंधक (पर्यावरण), महाप्रबंधक (टीई एंड सीएम), महाप्रबंधक (का0एवं प्र0) सहित वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

सीएमपीडीआई ने एक प्रस्तुति के माध्यम से ‘‘वेस्ट टू आर्ट’’ थीम के तहत अपशिष्ट सामग्री से बनी ‘‘गोल्डन डियर एंड ए फाॅन’’ रूपी कलाकृति द्वारा मूर्ति कर निर्माण, सफाई मित्रों का अभिनन्दन और 3 गुणा 5 किलोवाट क्षमता वाले सोलर वृक्ष आदि का उद्घाटन संबंधी ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अजितेश कुमार ने सीएमपीडीआई की सराहना की और विशेष अभियान 4.0 की सफलता के लिए अनुपालन हेतू कुछ आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया।

इस विशेष अभियान 4.0 का उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और कार्यालयीन स्थानों के विस्तार, पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपनाने, अपशिष्ट से धन निर्माण, कचरा निपटान, समावेशिता आदि पर ध्यान केन्द्रित करना है। विशेष अभियान 4.0 को दो चरणों में लागू किया जा रहा है यथा प्रारंभिक चरण (16-30 सितम्बर, 2024) और कार्यान्वयन चरण (02-30 अक्टूबर, 2024) होगा। 33 साइटों के लक्ष्य के मुकाबले आज तक 22 साइटों को साफ किया गया। वहीं 52,764 वर्ग फुट के लक्ष्य के मुकाबले 48,357 वर्ग फुट क्षेत्र की सफाई की गयी जबकि 823 ई-फाइलों के लक्ष्य के मुकाबले 904 ई-फाइलें बंद की गयीं।

Related posts

एक्सआईएसएस में नए बैच के छात्रों के इंडक्शन प्रोग्राम के तीसरे दिन आयोजित हुए कई कार्यक्रम

admin

बलिदान दिवस की तैयारी में
जोर शोर से जुटी आजसू

admin

दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

admin

Leave a Comment