सरबजीत सिंह, धनबाद
मैथन(खबर आजतक):-झारखंड विधानसभा आमचुनाव 2024 के मद्देनजर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु झारखंड और पश्चिम बंगाल के उच्च अधिकारियों की अंतर्राजिया समीक्षा बैठक मैथन स्थित चैयरमैन गेस्ट हाउस में हुई ! जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल पवन कुमार ने मीडिया को बताया कि बोकारो, धनबाद और रामगढ़ की सीमाएं पश्चिम बंगाल सीमा से संपर्क करती है !
यह बैठक रखने का विशेष प्रयोजन है कि पूरे चुनाव के दौरान और विशेष जिस दिन पोलिंग हो सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए ज्यादा से ज्यादा सेनीटाइजर का उपयोग हो ,अवैध कारोबार को रोका जा सके ,आर्म्स, नशीली पदार्थ, शराब को रोक लगाई जाए,अपराधी गतिविधियों को रोका जा सके ! इस संबंध में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है ! उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के अधिकारियों का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है वही दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के पोलिंग बूथों की सूची साझा की गई है ! हमारे द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में कुल 20 (बीस) चेक पोस्ट बनाए गए हैं ;वहीं पश्चिम बंगाल को भी जहां जहां हमारे चेक पोस्ट बनाए गए हैं वही चेक पोस्ट बनाने को कहा गया है अर्थात मिरर चेकपोस्ट बनाए जायेंगे ; जिससे अपराधी घटनाओं पर ज्यादा से ज्यादा अंकुश लगाया जा सके ! विशेष कर आयुक्त पवन कुमार ने कहा कि दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों पर जो भी होटल और ढाबा है उनकी सघन निगरानी और जांच की जाए ! साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी! वहीं इस बैठक में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ,बोकारो, उपायुक्त धनबाद, उपायुक्त बोकारो, एसपी धनबाद, डीडीसी धनबाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी निरसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एगार, अंचल अधिकारी एगारकुंड,निरसा अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी शामिल थे !