झारखण्ड राँची राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

लोजपा (आर) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची पार्टी के सभी सांसद एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी सांसद एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान समेत राष्ट्रीय कमेटी पदाधिकारी एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे।


बताते चलें कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान चतरा में अपने पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन पासवान के साथ साथ सिमरिया एवं भावनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए थे जहाँ लाखों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को चिराग पासवान ने सम्बोधित किया।

विगत लोकसभा चुनाव में पडोसी राज्य बिहार में 100% स्ट्राइक रेट वाली पार्टी के मुखिया चिराग पासवान का झारखण्ड विधानसभा के चुनाव में जबरदस्त डिमांड है। चुनाव की घोषणा से पूर्व भी चिराग का लातेहार राँची, पलामू, धनबाद एवं लातेहार में जनसभा हुआ था जहाँ लोगों का जन सैलाब उमड़ा था।


झारखण्ड विधानसभा की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। चुनाव आयोग ने 13 एवं 20 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की है। 23 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी।मालूम हो कि झारखण्ड विधानसभा के 81 सीटों में बीजेपी 68 आजसू 10 जेडीयू 02 एवं लोजपा (आर) 01 सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे है।

Related posts

सरला बिरला विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए दृढ़संकल्पित: प्रो गोपाल पाठक

admin

नहीं रहे खुदीबेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता अधीर चक्रवर्ती, गोमिया विधायक समेत विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामजिक कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

admin

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान राज्य में इंटरसेवा बंद करने को लेकर हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका – माँगा जवाब

admin

Leave a Comment