झारखण्ड राँची

एसबीयू में एक्सपर्ट टॉक आयोजित

संविधान हमारे कानूनी ढाँचे का पूरक: डॉ. वंदना

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अधिवक्ता डॉ वंदना सिंह ने कहा कि हमारे देश के संविधान में इस तरह की बुनियादी संकल्पना है जिससे देश की शासन प्रणाली और कानूनी ढांचे को संबल हासिल होता है। वे सरला बिरला विश्वविद्यालय में ‘एक्सपैंडिंग होराइजन ऑफ़ कॉन्स्टिट्यूशन एंड कांस्टीट्यूशनलिज्म इन इंडिया’ विषय पर आयोजित एक्सपर्ट टॉक के अवसर पर अपने विचारों को रख रही थी। उन्होंने संविधानवाद की व्याख्या करते हुए इसे कानून का शासन, उचित जवाबदेही और व्यक्ति विशेष के अधिकारों की रक्षा से जुड़ा हुआ बताया। मौलिक अधिकारों को बरकरार रखने और इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न न्यायालयों द्वारा की गई पहल पर भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विश्व के सबसे लंबे भारतीय संविधान में अंतर्निहित समानता और अधिकारों से युक्त सामाजिक और आर्थिक न्याय की संकल्पना पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने देश के राजनैतिक – आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों के लिए संविधान के रचनाकारों को इसका श्रेय दिया।

प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन ने भारतीय संविधान को देश के जनमानस का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने भारत के संविधान को प्रगतिशील करार देते हुए इसे भावी कानूनों और नीतिगत निर्णयों का पूरक बताया।

इस कार्यक्रम में डिपार्मेंट आफ लॉ की इंचार्ज कोमल गुप्ता ने स्वागत भाषण और धन्यवाद प्रस्ताव श्रीमती श्वेता सिन्हा ने दिया। अतिथियों का परिचय एवं विषय प्रवेश राजीव रंजन ने किया।

इस अवसर पर झारखण्ड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता आकाशदीप, डॉ. आर. के. सिंह, हरिबाबू शुक्ला एवं विवि के अन्यान्य शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

फोरेस्ट फायर के रोकथाम व सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक संपन्न

admin

कानून कॉमन सेंस पर अधारित : रविंद्र नाथ महतो

admin

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

Leave a Comment