झारखण्ड राँची राजनीति

सुदेश ने ईचागढ़ में हरेलाल महतो के समर्थन में किया पदयात्रा, माँगा वोट

नितीश_मिश्र

रांँची/ईचागढ़(खबर_आजतक): आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत नीमडीह प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कहा कि हर साल पांच लाख नौकरी का वादा करने वाली सरकार दस हज़ार नौकरियों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। खाली पड़े पदों को भरने में विफल सरकार ने पेपर लीक, नियुक्तियों में गड़बड़ी कर युवाओं की उम्मीदों को तोड़ा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार को जनता अपने वोट की ताकत से सत्ता से बाहर करने को तैयार है। राज्य के हर कोने से एनडीए को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हमारी तैयारी उन्हें इंटर्नशिप योजना से जोड़ने की है। इस योजना के तहत हम युवाओं को ₹6 से 25 हज़ार तक की प्रति माह इंटर्नशिप राशि देंगे। हमारा संकल्प है कि एक साल के अंदर सभी खाली पड़े सरकारी पदों पर नौकरी दी जाएगी। स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत ₹30 हजार प्रतिवर्ष युवा निर्माण सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।

इस पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ईचागढ़ विधानसभा की जनता इस बार अपने भूमिपुत्र हरेलाल महतो को विजयश्री का आशीर्वाद देने वाली है। इस सरकार ने क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का बहुत नुकसान किया है। प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की जगह यह क्षेत्र और पीछे चला गया है। जेमएएम और कांग्रेस अपनी तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए समाज को तोड़ने का काम कर रही है। जनता इनकी मंशा को नाकाम करने को तैयार है। राज्य की खुशहाली के लिए जनता एनडीए को सेवा का मौका देगी।

इस पदयात्रा में शामिल हुए हज़ारों लोगों ने एनडीए को जीत का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि जनता के साथ हमारा सीधा जुड़ाव है। उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझते हुए उनका निराकरण करना हमारी प्रथमिकता है। जनता के साथ, सहयोग और आशीर्वाद से हम ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एनडीए सरकार के आते ही क्षेत्र की स्थिति में बदलाव देखने लगेगा।

ईचागढ़, लोहरदगा और मनोहरपुर में पदयात्रा का आयोजन कल

एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में 11 रविवार को ईचागढ़, लोहरदगा और मनोहरपुर में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इस पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस दौरान हज़ारों एनडीए कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

चंदनक्यारी में आजसू का मिलन समारोह संपन्न, बोले सुदेश ‐ “झामुमो ने कभी जनहित में नहीं सोचा”

admin

संत जेवियर्स बोकारो मे बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर विभाग से की बात…

admin

Leave a Comment