झारखण्ड बोकारो

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीएवी 6 के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को वोट देने की अपील की

जनता अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करे -अनुराधा सिंह, प्राचार्या*

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो के विद्यार्थियों द्वारा विधान सभा चुनाव 2024 के मतदाताओ के लिए एस. वी. इ. इ.पी.मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के काली मंदिर व सेक्टर 11 सी.आई.एस. एफ. क्लब में नुक्कड़ नाटक ‘मतदान का त्योहार ‘ का आयोजन किया गया l इस तरह के नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने का उद्देश्य मतदाताओ को चुनाव से सम्बंधित विभिन्न जानकारी देना तथा जनता को अपने वोटो के महत्त्व के प्रति जागरूक कराना अपेक्षित है

इस कार्यक्रम के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा ईश्वर स्तुति गायत्री मंत्र से की गई l विद्यालय की शिक्षिका मनीषा सहाय एवं स्वरूप कुमार नाथ के दिशा -निर्देशन में आयोजित नुक्कड़ नाटक ‘मतदान का त्योहार’ की मुख्य भूमिका में अधिराज सिंह सोलंकी , प्रणया सिंह सोलंकी , अनन्या शेखर, धृति श्री, आदर्श वर्धन,शांभवी झा, अद्विक अचिंतय, रिया , ईशान कुमार झा,शशांक वैभव, आरुष शाह अदिति, साक्षी ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है ।अतः मतदान के दिन हमें अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ल

किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की अहम भूमिका होती है l मतदाता अपनी कीमती वोट देकर किसी भी पार्टी को पाँच साल तक सत्ता में ला सकती है l मतदाता अपनी इस कर्तव्य को पूरा कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सकते है l इस अवसर पर विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा प्रणया सिंह शोलंकी ने वीर रस की देश भक्ति काव्य पाठ द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया l कक्षा आठवीं का छात्र ईशान कुमार झा ने वोलीवुड रेट्रो डान्स प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया l मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान डी.आई.जी. की अर्धांगिनी श्रीमती अनुराधा सिंह एवं अन्य अतिथि,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ऑफिसर्स वाइव्स – श्रीमती सीमा त्यागी, श्रीमती भानु , श्रीमती प्रतिभा , आदि उपस्थित थे । मुख्य अतिथि,श्रीमती अनुराधा ने कहा कि विद्यालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन कराने से लोग अवश्य अपने वोट के महत्व को जानेंगे तथा सही और ईमानदार नेता को चुन कर देश के विकास में सहयोग करेंगे l
कार्यक्रम में मंच संचालन भावना घले व धन्यवाद ज्ञापन मनीषा सहाय ने किया l शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ l मौके पर विद्यालय के शिक्षक अखिलेश मिश्रा, गौतम सिंह, किरण सिंह,रूपा सिंह, बी एस झा, रूबी कुमारी,विद्यासागर, रूबी यादव, सुनीता कुमारी,ममता कुमारी, सरोज कुमारी,सोनिया, बी.के. झा, अखिलेश कुमार, नीलम झा, अराधना, श्याम भूषण श्रीस्वास्तव,विकास मिश्रा सहित शिक्षक -शिक्षिका व सी आई एस एफ के अधिकारी उपस्थित थे l

Related posts

बोकारो : सेक्टर 12 मे जर्जर भवन का सीढ़ी गिरा, 21 लोग फसे है.. जानिए क्या है मामला

admin

Bokaro General Hospital organizes first Annual DNB Conference

admin

सरहूल को कुछ लोग धूमिल करने में लगे हैं: फूलचन्द तिर्की

admin

Leave a Comment